_______________________________________________मुजफ्फरनगर जनपद के १०० किमी के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
_____________________________________
हुक्का पंचायते जहा छोटे से लेकर बड़े – बड़े फैसले लिए जाते है
इस क्षेत्र में हुक्का आज भी आन, बान और शान का इकलौता प्रतीक बना हुआ है।
गांव- देहात में बड़े-बड़े मामलों को बुजुर्गों की पंचायतें क्षण भर में निपटा देती है।
कई गांवों में तो रंजिशन हत्याओं के जिस सिलसिले को पुलिस और प्रशासनिक तंत्र भी नहीं रोक पाया था उनमें पंचायतों ने पल भर में सुलह नामा करा दिया था।