_________________________________________________मुजफ्फरनगर जनपद के १०० किमी के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
_____________________________________
चमत्कारिक स्थल के रूप में मान्यता स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुजनों की मान्यता एवं धारणा पर आधारित है।
_____________________________________
शामली जनपद
________________
थाना भवन –
जस्सूवाला मंदिर परिसर में स्थित काले मुंह वाले महात्मा जी की समाधि की धूल को लोग जानवरों की भिन्न-भिन्न बीमारियों को समाप्त करने के लिए लगाते हैं। यह भी मान्यता है कि धूल को थनों में लगाने से जानवरों के दूध में भी वृद्धि होती है।
_____
ऊन –
सिद्ध पीठ बाबा बिशन दास का मंदिर- हर मंगलवार को श्रद्धालु यहां प्रसाद चढ़ाने आते हैं। प्रतिवर्ष बाबा की पुण्य तिथि के अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी होने पर माथा टेकने और बाबा के चरणों में प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
_____________________________________