_______________________________________________________________मुजफ्फरनगर जनपद (उ.प्र.- भारत) के १०० कि.मी. के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
_____________________________________________
हरिद्वार पतित पावनी मां भागीरथी गंगा के तट पर बसा सनातन धर्म का एक विख्यात तीर्थ तो है ही, लेकिन सनातन धर्म की इस पावन तीर्थ नगरी में प्राचीन पौराणिक मंदिरों के साथ-साथ भव्य आधुनिक मंदिरों का अद्भुत दर्शनीय संगम भी है।
चारों तरफ से शिवालिक पर्वतमालाओं घिरी हुई और बीच में बहती निर्मल गंगा जी के तट पर बसी हुई इस तीर्थ नगरी में जहां ब्रह्म कुंड माया देवी, बिल्केश्वर महादेव, दक्षिणेश्वर महादेव, मनसा देवी, चंडी देवी, नारायण शिला, सप्त सरोवर आदि पौराणिक महत्व के स्थान है तो भव्य शांतिकुंज, भारत माता मंदिर , पावन धाम तथा पारे व स्वर्ण से बने अद्भुत रसेश्वर महादेव के महत्वपूर्ण मंदिर हैं।