____________________________________________________मुजफ्फरनगर जनपद के १०० किमी के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
_____________________________________
हापुड़ नगर के पास स्थित ग्राम लालपुर का बाबा खिचड़ी वाले का आश्रम देश विदेश में प्रसिद्ध है।
गद्दी लालपुर उदासीन नया अखाड़ा के बाबा श्री 1008 महामंडलेश्वर बुद्ध दास जी, खिचड़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। श्रद्धालु बताते हैं कि जिस समय बाबा खिचड़ी वाले ब्रह्मलीन हुए, उस समय उनकी उम्र लगभग 140 वर्ष थी और खिचड़ी वाले बाबा के देश विदेश में हजारों अनुयाई थे।