________________________________________________मुजफ्फरनगर जनपद के १००किमी के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
____________________________________
इस धरती की सबसे उपजाऊ भूमि, यहां की उपजाऊ भूमि जो सोना उगलती है।
गंगा-यमुना का दोआब -प्राचीन नाम अंतर्वेदी
गंगा यमुना का ऊपरी दोआब और इसमें गंगा के उस पार के पूर्वी क्षेत्र के इलाके तथा यमुना के उस पार पश्चिमी क्षेत्र के इलाके यहां के सोनीपत, पानीपत, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, हरिद्वार, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और दिल्ली आदि इलाकों की संस्कृति में जरा भी भेद नहीं है। यह सारा कौरवी इलाका है।