__________________________________________________मुजफ्फरनगर जनपद के १०० किमी के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
_____________________________________
इस क्षेत्र के स्वांगकारों में हापुड के सेढूसिंह का नाम उल्लेखनीय है। इनके लिखे सभी स्वांग प्रकाशित नहीं हुए हैं। लेकिन आज भी ग्रामीण अंचल में लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं । किसी शोधार्थी द्वारा कभी उस्ताद सेढूसिंह पर शोध कार्य किया गया तब हिंदी के खड़ी बोली साहित्य पर भी नए रूप से प्रकाश पड़ेगा।