_________________________________________________ मुजफ्फरनगर जनपद के १००किमी के दायरे में गंगा-यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र______________________________________
गाजियाबाद जनपद में स्थित चिपियाना खुर्द गांव का संबंध सैकड़ों सालों से लोगों के मन में रची-बसी एक दिलचस्प कहानी से है और वह कहानी है –
स्वामीभक्त कुत्ते और उसके स्वामी लक्खी बंजारा की
चिपियाना खुर्द गांव में लक्खी बंजारे के स्वामीभक्त कुत्ते की मजार बनी हुई है। बताते हैं कि सैकड़ों साल पहले लक्खी बंजारा यही रहता था। उसके पास हजारों की सख्या में खच्चर हुआ करते थे। जिन के द्वारा वह विभिन्न प्रकार के सामान दूर-दूर के स्थानों पर ले जाकर खरीदता बेचता था। बताते हैं एक समय उसे इसी तरह से व्यापार करने में बहुत अधिक नुकसान हुआ। लक्खी बंजारे ने अपने कुत्ते को एक सेठ के पास गिरवी रख कर कर्ज लिया।