बागपत जनपद में छपरौली किसी पहचान की मोहताज नहीं है। किसानों के मसीहा और हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह की कर्म स्थली बनी यह विधानसभा सीट कभी यूपी की राजनीति की सिरमौर बनी थी। लखनऊ और दिल्ली में जब – जब राजनीति की बातें होती हैं तो छपरोली का नाम अदब के साथ लिया जाता है।
_______
इस क्षेत्र के चंदनहेडी गांव में श्री गुरु गौरखनाथ मंदिर श्रद्धा का केंद्र है।