____________________________________________________ मुजफ्फरनगर जनपद के१०० किमी के दायरे में गंगा – यमुना की धरती पर स्थित पौराणिक महाभारत क्षेत्र
_______________________________________
बुगरासी क्षेत्र में भगवानपुर गांव में गंगा पर बने पुल से यह क्षेत्र एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। धार्मिक पर्व त्योहारों पर श्रद्धालु यहां पर गंगा – स्नान करने के लिए आते हैं। श्रद्धालु यहां गंगा स्नान करके पूजा पाठ करते हैं और धार्मिक रस्मो को संपन्न करते हैं।
________________________________________
जीवनदायिनी गंगा गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट से होते हुए बुलंदशहर जनपद के बुगरासी के भगवानपुर गांव से अहार, अनूपशहर, डिबाई, कर्णवास और नरोरा होते हुए कल – कल बह रही है। इन स्थानों पर नित्यप्रति बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं। पर्व- त्योहारों के अवसर पर तो यह संख्या बहुत अधिक हो जाती है। गंगा नदी का यह क्षेत्रफल कई किलोमीटर लंबा है। बीच-बीच में कई गंगा घाट है। जिनमें से अधिकतर गंगा घाट आज भी कच्चे ही हैं। लाखों श्रद्धालु भक्त इन घाटों पर गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस आस्था की डुबकी के दौरान आए दिन डूबने की दुर्घटनाएं भी सामने आती हैं। अनेक श्रद्धालु जीवनदायिनी के तटों पर प्राण त्याग रहे हैं।
बचाव के कोई सख्त उपाय या कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे।