बागपत जनपद का बड़ौत कस्बा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।
बड़ौत की नगर पालिका परिषद का भवन तथा इसके कार्य करने की शैली इस प्रकार की है कि वह कई महानगरों के नगर निगम को भी पीछे छोड़ती नजर आती है। इसकी तारीफ बड़े बड़े अधिकारी भी कर चुके हैं
नगर पालिका परिषद का भव्य भवन, सिटी कांप्लेक्स, सिटी सेंटर, गांधी पार्क जैसी आकर्षित कर देने वाली सुविधाएं और धरोहर इस छोटे से नगर में है।
पालिका भवन के ठीक सामने बना गांधी पार्क शाम के समय चालू होने वाले झरने को देखने तथा यहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस पार्क में विभिन्न प्रजाति के शानदार पौधे लगाए गए हैं।
गांधी पार्क से पास ही 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी बाबा शाहमल सिंह की विशालकाय प्रतिमा स्थापित है।
बड़ौत के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में स्थापित कलजीबा बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता
है। मान्यता है कि हर वर्ष दीपावली के दूसरा रविवार उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। जिसमें उनके हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं और पूरे दिन बाबा के भक्तों के द्वारा एक अटूट भंडारा का आयोजन किया जाता है।
बाबा के भक्तों का मानना है कि कलजीबा बाबा से आज के दिन जो भी मांग की जाती है वह हर हाल में बाबा पूर्ण करते हैं।